Pages Navigation Menu

Latest National, International News Of Political, Sports, Share Market, Crime & Entertainment

Dilshad Khan Honored With Bollywood Iconic Award 2020

Dilshad Khan Honored With Bollywood Iconic Award 2020

बॉलीवुड आयकोनिक एवार्ड  2020 से सम्मानित दिलशाद खान

उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए दिलशाद खान को मिला ‘बॉलीवुड आयकोनिक एवार्ड’

मुंबई में ‘बॉलीवुड आयकोनिक एवार्ड -2020’ फंक्शन का आयोजन किया गया। फाउंडर तथा डायरेक्टर कृष्णा चौहान के इस शानदार व यादगार इवेंट की शुरूवात योगेश लखानी ने दीप प्रज्वलित करके की तथा समारोह के मुख्य अतिथि थे प्रसिद्ध म्युजिक डायरेक्टर दिलीप सेन।

इस एवार्ड फंक्शन के दौरान उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिये सीनियर जर्नलिस्ट दिलशाद खान को बॉलीवुड आयकोनिक एवार्ड प्रदान किया गया। उनके अलावा एक्टर-कॉमेडियन सुनील पाल, दीपा नारायण झा, म्युजिक कम्पोजर-सिंगर संतोख सिंग, गीतकार सुधाकर शर्मा, एक्शन डायरेक्टर आर पी यादव, शिरीन फरीद, शोएब अहमद, सुष्मिता बिस्वास, पत्रकार राजाराम सिंह, संतोष साहू, तथा बेस्ट पी आर ओ के लिए अब्दुल कादिर, फरहा अंजर खान व चाहत खन्ना को बॉलीवुड आयकोनिक एवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

     

डायरेक्टर तथा इस एवार्ड के फाउंडर कृष्णा चौहान ने बताया कि ये उनका दूसरा एवार्ड फंक्शन है। इससे पूर्व वे बॉलीवुड लिजेंड एवार्ड का आयोजन कर चुके हैं।

Print Friendly, PDF & Email