Pages Navigation Menu

Latest National, International News Of Political, Sports, Share Market, Crime & Entertainment

Social Worker Hansu Kumar Pandey Wished The People Of Mira Bhayander A Happy Diwali

Social Worker Hansu Kumar Pandey Wished The People Of Mira Bhayander A Happy Diwali

समाजसेवक हंसु कुमार पांडेय ने दी मीरा भायंदर की जनता को दीपावली की शुभकामनाएं

रोशनी और सुख समृद्धि के त्यौहार दीपावली की सभी नगरवासियों को समाजसेवक हंसु कुमार पांडेय ने बधाई और शुभकामनाएं दी

मुंबई। भारतवर्ष के विशेष पर्व दीपावली पर समाजसेवक और लोकनेता हंसु कुमार पांडेय ने सभी नगरवासियों को बधाई दी है। उत्तर भारतीय और कोरी समाज के लोगों के लिए भी एक विशेष सौगात रखी है जो उनके जीत के साथ ही पूरा किया जाएगा। समाजसेवक हंसु कुमार पांडेय ने जनता को बताया कि लंकाधिपति रावण पर विजय प्राप्त कर भगवान राम, माँ जानकी के साथ अयोध्या लौटे थे। भगवान राम के आगमन और विजय की खुशी में अयोध्या के नगरवासियों ने जैसे धूमधाम से दीपावली का पर्व मनाया था। मीरा भायंदर के वासी भी वैसे ही हर्षोल्लास से दीपावली मनाएं। माँ महालक्ष्मी की कृपादृष्टि सभी पर बनी रहे।

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले चुनाव में 145 विधानसभा क्षेत्र से समाजसेवक, लोकनेता और व्यवसायी हंसु कुमार पांडेय ने नामांकन भरा है। वह पहले भी नगरसेवक चुनाव में नगरवासियों के सहयोग से तीन बार विजयी हो चुके हैं और इस वर्ष भी मीरा भायंदर की जनता की उम्मीदों में खरे उतरेंगे।

   

समाजसेवक हंसु कुमार पांडेय ने दी मीरा भायंदर की जनता को दीपावली की शुभकामनाएं

हंसु कुमार पांडेय ने की मतदाताओं से जागरूक रहने की अपील

Print Friendly, PDF & Email