श्री देवनारायण मंदिर मेले में पहुँचीं अभिनेत्री रुचि गुर्जर, दहेज और बाल विवाह के खिलाफ उठाई बुलंद आवाज
(राजस्थान)। राजस्थान के टोंक जिले के निवाई कस्बे स्थित जोधपुरिया श्री देवनारायण मंदिर में भादवी छठ पर आयोजित ऐतिहासिक मेले में इस बार आस्था और समाज सुधार दोनों का संगम देखने को मिला। मुंबई की उभरती मॉडल और अभिनेत्री रुचि गुर्जर ने 28 अगस्त को देवधाम पहुंचकर भगवान देवनारायण जी महाराज के 1114वें नीलाघर घोड़े के अवतरण दिवस पर दर्शन किए और खुले मंच से समाज सुधार का बिगुल फूंका। देवधाम जोधपुरिया पहुंचे विशिष्ट अतिथियों में राजस्थान सरकार के गृह राज्य मंत्री माननीय जवाहर सिंह बैढम जी, पूर्व सांसद सुखवीर सिंह जौनपुरिया जी, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश बढ़ाना जी, कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं संसद प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल जी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक गजराज खटाना जी, विराटनगर के पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर जी सहित अनेक गणमान्य अतिथिगण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
सबसे खास क्षण वह रहा जब रुचि गुर्जर ने लाखों श्रद्धालुओं के बीच समाज की दो सबसे बड़ी कुरीतियों — दहेज प्रथा और बाल विवाह — के खिलाफ खुलकर आवाज उठाई। उन्होंने उपस्थित जनसमूह और समाज की बेटियों को शपथ दिलाई कि “न तो हम कभी दहेज लेंगे और न ही देंगे।” उनके इस साहसिक कदम को श्रद्धालुओं ने तालियों और जयकारों से स्वागत करते हुए ऐतिहासिक बना दिया।
रुचि गुर्जर का समाज को संदेश
अपने उद्बोधन में रुचि गुर्जर ने कहा –
“हमारी बेटियां किसी से कम नहीं हैं। दहेज और बाल विवाह जैसी प्रथाएँ समाज की प्रगति में सबसे बड़ी बाधा हैं। आज इस पवित्र धरा से मैं समाज को शपथ दिलाती हूँ कि हम सब मिलकर इन कुरीतियों को खत्म करेंगे और आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित और उज्ज्वल भविष्य देंगे।”
समाज सुधार की अलख
कार्यक्रम में अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष मनीष भरगड़, अध्यक्ष फूलचंद गुर्जर और महामंत्री शैलेन्द्र धाभाई सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। सभी ने मिलकर समाज में सुधार और सकारात्मक बदलाव के इस संकल्प को आगे बढ़ाने की बात कही।
20 लाख श्रद्धालुओं की गवाही बना देवधाम
भादवी छठ पर आयोजित इस मेले में इस वर्ष 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। श्रद्धालु न केवल दर्शन और पदयात्रा के लिए आए, बल्कि समाज सुधार के इस संकल्प को भी आत्मसात करते नजर आए।
1,000 ध्वजों की ऐतिहासिक पदयात्रा
इस बार आयोजन की भव्यता में 1,000 से अधिक ध्वजों के साथ निकली विशाल पदयात्रा ने चार चाँद लगा दिए। यह ध्वज यात्रा समाज की एकता और परंपरा का अद्वितीय उदाहरण बनकर उभरी।
श्री देवनारायण मंदिर मेले में पहुँचीं अभिनेत्री रुचि गुर्जर, दहेज और बाल विवाह के खिलाफ उठाई बुलंद आवाज
Read MoreBollywood’s Dilip Sen, Actress Mahi Sharma And Shivaji Shendge Arrived To Congratulate Mohan Nair’s Play BHASMANCHAL
Mumbai. Recently, social worker and founder of Maharani organization Mohan Nair staged the play Bhasmanchal at Vishnudas Bhave Natyagruh Vashi, Navi Mumbai.
The play Bhasmanchal focuses on the way children are currently behaving with their parents. An attempt is being made to bring awareness among the youth through this play.
On the occasion of the staging of the play, many special guests including Bollywood musician Dilip Sen, actress Mahi Sharma (Kumkum Bhagya and Prithviraj Chauhan show fame), Shivaji Agyan Shendge, Shiv Sena Shikshak Sena Maharashtra Rajya Sarchitnis, social worker Simi Nair were present.
The concept of the play is of Mohan Nair and he has written the script and the director is Harshal Rane.
Mohan Nair said that parents send their children out of the country for higher education, due to which their culture changes. Children get lost in a life of luxury. Their feelings for their parents become zero and finally they are sent to old age homes.
Mohan Nair said that we also run an old age home and keep inspecting it from time to time.
Music director Dilip Sen said that it is necessary to give values to children from childhood. They should be brought up according to our culture and taught manners.
In today’s time, first of all, children should be controlled. Support of parents is necessary but there should be a limit to the freedom given. Those children who go out and settle down in their own world forgetting the love of their parents, they should think that one day we will also become parents and we may see such a day in the future.
When the mother-in-law of this play Nana Kamble passed away, he came on stage and acted and later went home.
Dilip Sen praised Mohan Nair’s charitable work and congratulated him for preparing an inspiring play for the youth and said that he would gift a song and music for this play.
This play will be staged for the public on September 5 at Vishnudas Bhave Natyagruh Vashi, Navi Mumbai. This play includes various colors of life including emotion, drama, dance.
Let us tell you that Maharani Sangathan has renovated the old age home and this organization is engaged in serving the destitute elderly.
More than 500 volunteers of this organization are actively working all over India. The volunteers of the organization go to the old age home and do service work, take care of the elderly and prepare various types of dishes for them.
She neither wears a crown nor sits on the throne, but she is – and will always be – Maharani. She is our mother, Amma, Ammi, Aai — the woman who gave us life, nurtured us and shaped our personalities. Yet, when her steps slow and her needs become soft, society turns its back. Today she is in an old age home — not by choice, but by circumstance.
Maharani is not just a name — it is a movement, a spirit, a tribute to every forgotten mother.
Mr. Mohan Nair, after suffering the pain of personal loss and seeing the suffering of mothers in old age homes, founded Maharani.
What began as an emotional response has today become a growing force. With a core team of 20 dedicated people and the passion of 500+ youth across the country, Maharani is relentlessly working to transform the lives of elderly women and orphans — not with pity, but with respect, love and joy.
From improving living facilities to skill training, fulfilling the desire to visit temples to enjoying the food of one’s liking – Maharani’s work is holistic and from the heart. Moments of joy in orphanages, medical assistance, emotional support and building sustainable communities are its soul.
To expand this objective and to ignite deep discussions in society, Mr. Mohan Nair, a literary and theatre personality, presents “Bhasmanchal” – a soul-stirring play that highlights the lives of abandoned elderly mothers.
The grand premiere of the play will be on Monday, 25th August 2025, at 8:00 pm, at Vishnudas Bhave Natyagruha, Vashi.
The Chief Guest on the occasion will be Mr. Shivaji Shinge, and eminent dancers and social workers Simi Nair, Mahi Sharma, Dilip Sen and many other dignitaries.
“Bhasmanchal” is not just a play – it is a call to awaken the soul. Every ticket, every applause, every support — directly fuels Maharani’s mission — to restore dignity, care and purpose in life to abandoned mothers and orphaned children.
PR and Photographer: Ramakant Munde Mumbai
Bollywood’s Dilip Sen, Actress Mahi Sharma And Shivaji Shendge Arrived To Congratulate Mohan Nair’s Play BHASMANCHAL
Read Moreरत्नाकर कुमार ने शुरू किया भोजपुरी फिल्म ‘उमा’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला सोनभद्र में
भोजपुरी सिनेमा में नित नई लकीर खींचने वाले फिल्म निर्माता एवं वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार ने नई भोजपुरी फिल्म ‘उमा’ की शूटिंग शुरू कर दिया है। उनके होम प्रोडक्शन में बिग लेबल पर बन रही नई भोजपुरी फिल्म ‘उमा’ की शूटिंग से पहले ग्रैंड मुहूर्त किया गया, तदोपरांत उत्तर प्रदेश के जिला सोनभद्र के रमणीय लोकेशन पर शूटिंग शुरू कर दी गई।
इसकी जानकारी रत्नाकर कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करके दिया है।
उल्लेखनीय है कि फ़िल्म निर्माता रत्नाकर कुमार द्वारा बनाई जा रही भोजपुरी फिल्म ‘उमा’ महिला प्रधान फिल्म है, जिसकी चर्चा फिल्मी गलियारे में अभी से ही होने लगी है। जिस तरह से उन्होंने सामाजिक मुद्दों पर आधारित महिला प्रधान फिल्म ‘जया’ बनाकर भोजपुरी सिनेमा में नया इतिहास रच दिया और ‘जया’ को देश और विदेश में अनगिनत ऐतिहासिक अवार्ड से मिले हैं और अब लगता है कि फिल्म ‘उमा’ भी एक नया इतिहास रचेगी और रत्नाकर कुमार फिर से एक और नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे। निर्देशक अनंजय रघुराज के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की नायिका माही श्रीवास्तव हैं, जो टाइटल रोल निभा रही हैं। बता दें कि माही श्रीवास्तव भोजपुरी की टॉप टेन एक्ट्रेस में अपना मुकम्मल स्थान बना लिया है और जया जैसी फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका निभाकर देश-विदेश में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। वह लगातार बेहतरीन फिल्मों और मिलियन-मिलियन व्यूज वाले गानों में अपने शानदार अदाकारी से करोड़ों दिलों पर राज कर रही हैं।
गौरतलब है कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स चैनल के बैनर तले महिला प्रधान भोजपुरी फिल्म ‘उमा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। निर्देशक अनंजय रघुराज हैं। लेखक अरविंद तिवारी और राकेश तिवारी हैं। संगीतकार साजन मिश्रा, ईपी कुलदीप कुमार श्रीवास्तव, प्रोडक्शन कंट्रोलर महेश उपाध्याय हैं। इस फिल्म में मुख्य कलाकार माही श्रीवास्तव, रितेश उपाध्याय, अमरेंद्र शर्मा, पुष्पेंद्र राय, शंभू राणा, सीपी भट्ट, राकेश त्रिपाठी, मोना राय, नेहा सिंह, ऋतम श्री, जेपी सिंह, अंशु तिवारी, पारुल प्रिया हैं।
इस फ़िल्म को लेकर रत्नाकर कुमार ने कहा कि ‘यह फिल्म ‘उमा’ सामाजिक मुद्दे पर आधारित एक नारी प्रधान सिनेमा है, जो आम जनता की समस्या को मनोरंजन के साथ प्रस्तुत करने वाली है और इस फ़िल्म के माध्यम से समाज को जागरूक करने का भरसक प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद है कि हमारी ये पहल लोगों के बीच सकारात्मक सोच पैदा करेगी और समाज के प्रति लोग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।’
वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘रत्नाकर कुमार सर जब भी कोई फिल्म बनाते हैं तो वो इंटरटेनमेंट के साथ-साथ समाज में मैसेज भी देते हैं। जिस तरह से फ़िल्म जया में उन्होंने सामाजिक मुद्दा उठाया था और मुझे लाइफ में कुछ अलग करने का मौका दिया था, वैसे ही उमा में भी सर एक नई लकीर खींच रहे हैं। इसके लिए मैं रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हूँ।’
इस फिल्म के निर्देशक अनंजय रघुराज ने कहा कि ‘एक निर्माता के तौर पर रत्नाकर कुमार भोजपुरी सिनेमा में नई अलख जागने का काम कर रहे हैं। वे ऐसे फिल्म निर्माता हैं, जो भोजपुरी में सामाजिक मुद्दों पर फिल्म बनाते हैं। फ़िल्म ‘उमा’ के निर्देशन की कमान मेरे हाथों में सौंपकर उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया है और मेरा पूरा प्रयास है कि मैं उनकी उम्मीदों पर खड़ा उतारूंगा।’
https://www.instagram.com/p/DNvX_AA2Ja9/
रत्नाकर कुमार ने शुरू किया भोजपुरी फिल्म ‘उमा’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला सोनभद्र में
Read Moreखुशी कक्कड़ और माही श्रीवास्तव का लोकगीत ‘झुलनिया ले अइहा’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
पॉपुलर सिंगर खुशी कक्कड़ टॉप मोस्ट अदाकारा माही श्रीवास्तव की सुपरहिट जोड़ी में नया भोजपुरी लोकगीत ‘झुलनिया ले अइहा’ ऑडियंस के बीच आ गया है। यह गाना इतना मधुर और कर्णप्रिय है कि लोग सुनते ही झूम उठते हैं। इस गाने में सिंगर खुशी कक्कड़ ने अपनी सुरीली आवाज का ऐसा जादू चलाया है कि सब श्रोता वाह वाह कहने लगे हैं। वहीं इस सांग के वीडियो में अदाकारा माही श्रीवास्तव ने अपने हुश्न और अदा का जादू खूब चला रही हैं। बता दें कि खुशी कक्कड़ और माही श्रीवास्तव की हिट जोड़ी में जब भी कोई गाना रिलीज होता है तो वह काफी धूम मचा देता है और काफी वायरल हो जाता है। उन गानों में मिलियन की तादाद में व्यूज मिलते हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि ये सांग ‘झुलनिया ले अइहा’ भी काफी वायरल होने वाला है और खूब धूम मचाएगा। यह वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने का वीडियो सांग काफी अलग हटकर बनाया गया है। इसका फिल्मांकन देखते ही बन रहा है।
इस वीडियो सांग में दिख रहा है कि माही श्रीवास्तव देसी लुक में साड़ी ब्लाउज पहने अट्रैक्टिव और खूबसूरत दिख रही हैं। वह अपनी हसबैंड नील स्टार की सोनार की दुकान से झुलनी लाने की डिमांड करते हुए कह रही है कि…
‘ये राजा राजा जब तू बजरिया में जइहा, सुगनिया ला अपना झुलनिया ले अइहा, टीका मांगटीका बिना माथ बाटे फीका, तू अपने ही हाथ से पिन्हाइहा, ये राजा राजा जब तू बजरिया में जइहा, सुगनिया ला अपना झुलनिया ले अइहा…’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत नया भोजपुरी लोकगीत ‘झुलनिया ले अइहा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने की सिंगर खुशी कक्कड़ हैं। इस गाने में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और एक्टर नील स्टार ने शानदार अदायगी किया है। इस गीत को गीतकार सूरज सिंह ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘जब मैंने इस लोकगीत में परफॉर्म किया था तो काफी मजा आया था। इस गाने का बोल बहुत सरल है और इसका डांस स्टेप काफी मजेदार है, इसलिए इस गाने की शूटिंग के दौरान हमने खूब इंजॉय किया। उम्मीद करती हूं कि इस गाने को देवतुल्य ऑडियंस अपना ढ़ेर सारा प्यार आशीर्वाद देकर मिलियन क्लब में शामिल कर देंगे। इतना बढ़िया गाना बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर का दिल से आभार व्यक्त करती हूं। साथ ही इस गाने को पसंद करने के लिए सभी ऑडियंस को दिल से थैंक्यू कहती हूं।’
खुशी कक्कड़ और माही श्रीवास्तव का लोकगीत ‘झुलनिया ले अइहा’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
Read MoreCMEI Launches Indo Benin Film And Cultural Forum In Association With Embassy Of Benin
New Delhi-19th August,2025: The International Chamber of Media and Entertainment Industry (ICMEI), in association with the Embassy of Benin in India, proudly announced the creation of the Indo Benin Film and Cultural Forum at a humble yet significant function held at the Embassy of Benin in New Delhi.
The newly formed forum is aimed at developing and promoting strong ties between the people of India and Benin through art, culture, and creative collaborations.
On this historic occasion, Dr. Sandeep Marwah, President of Marwah Studios and ICMEI, and H.E. Erick Jean Marie Zinsou, Ambassador of Benin to India, expressed their shared vision of strengthening cultural diplomacy between the two nations.
Speaking at the ceremony, Dr. Sandeep Marwah said, “The Indo Benin Film and Cultural Forum will serve as a bridge between our two countries, encouraging cultural exchange, artistic collaborations, and people-to-people connections.”
In his remarks, H.E. Erick Jean Marie Zinsou stated, “This initiative will deepen our mutual understanding and bring our countries closer through the universal language of art and culture.”
During the event, Dr. Sandeep Marwah presented the Patronship of ICMEI to Ambassador Zinsou, while the Ambassador officially nominated Dr. Marwah as the Chair of the Indo Benin Film and Cultural Forum, marking the beginning of a promising partnership.
The forum will soon launch a series of cultural activities, film screenings, festivals, and artistic exchanges to further its mission of nurturing Indo-Benin relations.
CMEI Launches Indo Benin Film And Cultural Forum In Association With Embassy Of Benin
Read MoreImportant Update: Novex Communications Protects Music Rights For Filmfare Awards Punjabi 2025
Novex Communications Pvt. Ltd., a leading music copyright protection organization, has issued a formal legal notice to the organizers of Filmfare Awards Punjabi 2025 and Punjab Cricket Association, politely reminding them of the importance of respecting music rights and music copyright license.
In light of the upcoming event on August 23, 2025, Novex Communications respectfully requests that the organizers:
– Refrain from using Novex’s copyright music in their events without proper authorization
– Obtain necessary NOVEX MUSIC licenses for their events to ensure compliance with copyright laws
– Provide advance notice when planning to use Novex’s music in their events
Novex Communications remains committed to upholding music rights and promoting a culture of respect for intellectual property.
Thank you
Important Update: Novex Communications Protects Music Rights For Filmfare Awards Punjabi 2025
Read MoreANISOTROPIC An Exhibition Of Paintings By 3 Contemporary Well-Known Artists In Jehangir Art Gallery
From: 19th to 25th August 2025
“ANISOTROPIC”
An Exhibition of Paintings by 3 contemporary well-known artists – Boddeti Suryanarayana, Raki Rao, Diana.
VENUE:
Jehangir Art Gallery
161-B, M.G. Road, Kala Ghoda,
Mumbai – 400 001
Timing: 11am to 7pm
Contact: 9962293401
A group show that depicts non uniformity in unity .
various styles , emotions and ideologies come together as one narrative !
Anisotropic, where non-uniformity meets uniformity, a heartfelt event group show of 3 artists from Andhra Pradesh. Anisotropic is more than just an art exhibition — it’s a beautiful reunion of us !
This show was inaugurated on 19th August 2025 by Honorable Guests – Mr. Nitin Jadia – Art Collector, Mr. Sanjay Nikam – Art Curator, Mr. Gopal Pardeshi – well-known artist, Mr. Prasad Balan – Arreywaah.com – Director, Founder among others. This show will continue till 25th August 202
Mr. Ajoykant Ruia(Director – Allstate Group) also visited this exhibition.
Boddeti Suryanarayana
Boddeti Suryanarayana is a retired Drawing Teacher. He has been producing wonderful paintings and works of Art. He is well-known all over India and also abroad. He has won several awards both at state and national level. The style of his art is realistic and deals with the lives of the Primitive Tribal Groups.
Boddeti Suryanarayana goes back to his boyhood days when he spent his days among the PTGs, as his elder brother was working in the Girijan Co-operative Corporation, Visakhapatnam District located in Paderu, Chinthapalli and Aruku Valley. His keen observation of their lives became the subject of his art of painting. He is a unique painter because nobody has touched this subject so far. His experiences of his early days with the PTGs brought him recognition at the national level and resulted in getting awards and name and fame.
The tribal communities in the Visakha Agency have a rich history, marked by unique cultural practices and distinct social structures. These groups, including the Bagata, Kotiya, Konda Dora, and others, have traditionally inhabited the hilly and forest regions of the Eastern Ghats.
The Khond, Porja and Gadaba are identified as “Primitive Tribal Groups” (PTGs). They depend on Podu cultivation, forest produce collection, carpentry and black smithing for their livelihood.
Mr.Boddeti Suryanarayana mingled with these Primitive Tribal Groups to study their life style. His paintings emerge out of his realistic study of their day-to-day life.
Raki Rao
RAKI, or Rama Krishna Donga, a Chennai-based artist from Palakol, Andhra Pradesh, will showcase his Fusion Art at the ANISOTROPIC group exhibition at Jehangir Art Gallery, Mumbai, from August 19th to 25th, 2025.
Self-taught but mentored by stalwarts like Ankaiah and Sri Rajavelu, RAKI has 40 years of experience, including assisting a well-known South Indian artist and associating with prominent groups like Guntur Pandavas and Kalapeetham of Andhra Pradesh. His artistic career, which began in 1985, later evolved to include modern abstract styles, blending cubism with traditional themes. This unique style, characterized by a symbiosis of modern techniques and a traditional foundation, is referred to as Fusion Art.
RAKI holds a Diploma in Painting from SDKK College of Fine Art, Chennai. He has served as Vice President of the Tamil Nadu Arts and Crafts Improvement Association (2017-2019) and Cultural Secretary for Andhra Pradesh & Telangana State at Sri Dharshini Group of Institutions (2018-2019). He also founded the VAPA-BAPU Art Association. RAKI has earned 16 awards in major South Indian competitions and participated in over 35 exhibitions.
Diana
Ms. DIANA , from Andhra Pradesh, is a passionate Educator, writer, art therapist, and folk artist with 24 years of experience in the field of Art. She is a multidisciplinary artist who practices a unique Art form called the Deccani scrolls which is quintessential to Andhra and Telangana state , where she grew up ! Her vibrant works—encompassing textiles, murals, natural stone and clay colors , and community-based installations—reclaim indigenous and matriarchal histories.
She is a versatile artist who has done immersive residencies on batik from Indonesia , natural dying from Mysore and ceramics from chennai .Through intricate clay vessels, vibrant batik tapestries, and plant-based dyes, she explores themes of cultural motifs and environmental connection. Additionally, she has completed an art therapy course and conducts successful therapy sessions for individuals and corporate clients who need help with depression and anxiety .
Currently, Diana works at KIDS Central High Cambridge International School, where she is deeply committed to fostering community connections through art.
ANISOTROPIC An Exhibition Of Paintings By 3 Contemporary Well-Known Artists In Jehangir Art Gallery
Read MoreChief Guest Dr. Bu Abdullah, Anu Agarwal, Deepak Parashar, Ejaz Khan, Aman Verma Honored At 13th TIFA Awards 2025 By Shamim Khan
Mumbai. The 13th TIIFA Awards 2025 was organized by Dr. Shamim Khan in a grand event in Mumbai, where many Bollywood celebrities were present. Famous Dubai businessman Dr. Bu Abdullah was present as the chief guest. Many celebrities including Bigg Boss fame Arshi Khan, Ashiqui Girl, Anu Aggarwal, Deepak Parashar, Pankaj Berry, Eshaan Masih, Saudagar fame senior actor Anand Balraj, Abhay Sinha, Shahzad Khan, Ejaz Khan, Sunil Pal, Dilip Sen were present. The anchoring was done by Simran Ahuja.
After the national anthem, the program started by lighting the lamp. On this occasion, Dr. Shamim A Khan’s birthday was celebrated by cutting the cake. Many people including Aashiqui fame Anu Aggarwal, actress Amita were honored. TIIFA Award organiser Shamim Khan said that it is a matter of pride for us that Dubai’s famous businessman Dr. Bu Abdullah attended our show as the chief guest. His name is recorded in the Guinness Book of World Records and he has many companies. Apart from him, we are thankful to all the celebrities who came to this programme.
In TIIFA Award, we honour legendary artists as well as actors of today’s era and we have started this tradition in the awards. Actor Deepak Parashar thanked the organiser Shamim Khan and the jury and said that I got fame from the film Nikaah. He also recited a dialogue from Nikaah. Umesh Kumar, Sahil Akhtar were also honoured. Arshi Khan told that when I came out of Bigg Boss, the first award TIIFA Award was given to me by Shamim Khan. He called us again and thanked him. Aman Verma said that Shamim Khan’s function is very grand and artists feel proud and encouraged by receiving awards.
All the guests congratulated Shamim Khan on his birthday and wished him all the best for this 13th award. Actor Anand Balraj said that the way Shamim Khan presented the TIIFA Award 2025 in Mumbai is very grand and unmatched. The PR of the program was done by Ramakant Munde (Munde Media).
PRO – Ramakant Munde Mumbai .
Chief Guest Dr. Bu Abdullah, Anu Agarwal, Deepak Parashar, Ejaz Khan, Aman Verma Honored At 13th TIFA Awards 2025 By Shamim Khan
Read More“जहाँ समुंद्र मंथन की कहानियाँ खत्म होती हैं, HALLA वहीं से शुरू होता है…”
भारतीय पौराणिक कथाओं की समृद्ध विरासत को एक नए दृष्टिकोण से पेश करता है—HALLA: Antasyah Aarambhah। यह फिल्म न केवल हमारी प्राचीन कथाओं को जीवंत करती है, बल्कि उसे आज के दर्शकों से जोड़ती भी है। इस फिल्म का विचार एक अनोखे सवाल से शुरू हुआ: “अगर समुंद्र मंथन में एक भूला हुआ नायक होता तो?” इसी विचार ने जन्म दिया HALLA को—एक ऐसे नायक की कहानी जिसे विष से जीवन मिला, और जिसने अंधकार से आशा का दीप जलाया।
HALLA, समुंद्र मंथन पर आधारित है, लेकिन यह पारंपरिक कथाओं से बिलकुल अलग है। इस बार कहानी केवल देवताओं और असुरों की लड़ाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह फिल्म उस चक्रव्यूह को दर्शाती है जहाँ भावनाएँ, राजनीति और व्यक्तिगत संघर्ष भी मंथन का हिस्सा हैं। फिल्म में कई नए किरदारों और मानवीय संवेदनाओं को जोड़ा गया है, जिससे यह कथा पहले से कहीं अधिक गहराई और समकालीनता से भर जाती है।
फिल्म का केंद्रीय पात्र, HALLA, विष से उत्पन्न हुआ एक बालक है। यह प्रतीक है उस परिवर्तन का, जहाँ पीड़ा और अंधकार से रक्षक जन्म लेते हैं। यह कहानी बताती है कि हर अंत में एक नई शुरुआत छिपी होती है—और हर विष में एक अमृत का बीज।
HALLA को विशेष बनाता है इसका अनोखा संतुलन—भव्यता और भावनात्मक सच्चाई का मेल। फिल्म की टीम ने विस्तृत सेट्स, व्यावहारिक इफेक्ट्स और अत्याधुनिक VFX तकनीकों का सहारा लेकर एक ऐसा संसार रचा है, जो दर्शकों को एक नए मिथकीय ब्रह्मांड में ले जाता है। लेकिन इसके साथ ही, कहानी में वह मानवीय संवेदना भी बनी रहती है, जिससे दर्शक नायक की यात्रा से गहराई से जुड़ जाते हैं।
फिल्म की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए टीम ने वेदों, पुराणों, लोककथाओं और क्षेत्रीय मिथकों का गहन अध्ययन किया। लेकिन सिर्फ प्राचीनता नहीं, इसमें रचनात्मक कल्पना का भी समावेश है, जिससे HALLA एक अनूठा अनुभव बन जाता है—न तो पूरी तरह पारंपरिक, न ही पूरी तरह आधुनिक, बल्कि दोनों का संतुलन।
HALLA की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह आज के दर्शकों से जुड़ती है। पारंपरिक परिधान, डिज़ाइंस और अनुष्ठानों को बनाए रखते हुए, फिल्म की कहानी में आधुनिक गति, गहराई और संघर्ष को जोड़ा गया है। HALLA की यात्रा यह दिखाती है कि पहचान सिर्फ जन्म से नहीं, बल्कि हमारे द्वारा लिए गए निर्णयों से बनती है।
इस भव्य पौराणिक फिल्म के निर्माता और इसकी संकल्पना के सूत्रधार हैं मनोज महेश्वर, जिनका सिनेमा के प्रति समर्पण इसे एक प्रामाणिक और गहन दृष्टि देता है। निर्देशन की कमान संभाली है भास्कर राम ने, जो बहुचर्चित फ़िल्म “बाहुबली” के एसोसिएट तकनीकी डायरेक्टर होने के साथ साथ, कई लोकप्रिय फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म की मूल कहानी को रूप दिया है युवा लेखक सौरभ मिश्रा ने, जिन्होंने समुंद्र मंथन की पृष्ठभूमि में एक नई कल्पनाशक्ति का संचार किया है। फिल्म के निर्माण में सशक्त भागीदारी निभाई है बॉलीवुड के अनुभवी निर्माता सुरज सिंह मास ने, जिन्होंने अमिताभ बच्चन और धोनी के साथ हाल ही में ऐड फ़िल्म का निर्माण किया है ।जबकि सह-निर्माता के रूप में अभिषेक राज और रुद्रांश ने फिल्म की रचनात्मक और प्रोडक्शन प्रक्रिया को मजबूती दी है।
तकनीकी दृष्टि से फिल्म को बेजोड़ बनाने में योगदान दिया है साउथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुशल तकनीकी विशेषज्ञ रंजीत ने, और छायांकन की कमान संभाली है रंजीत मोगुसानी ने, जिनकी कैमरा दृष्टि ने इस पौराणिक गाथा को जीवंत बना दिया है। फिल्म के दृश्य संसार को भव्य और प्रभावशाली बनाने में प्रोडक्शन डिज़ाइनर रामकृष्ण की कल्पनाशक्ति और अनुभव झलकता है। सहलेखन में दिलीप केशव का सहयोग इस कथा को भावनात्मक और बौद्धिक गहराई प्रदान करता है।
निर्माता टीम का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि दर्शकों को प्रेरणा देना भी है। HALLA दर्शकों को साहस, आत्म-खोज, और आशा का संदेश देता है—यह दिखाता है कि अंधकार के भीतर भी एक रक्षक जन्म ले सकता है। हर विष के भीतर एक वरदान छिपा होता है, और हर संघर्ष में एक नई राह।
यह सिर्फ एक पौराणिक फिल्म नहीं, बल्कि एक कालजयी यात्रा है, जो भारतीय सिनेमा में एक नया अध्याय जोड़ने जा रही है।
क्या आप तैयार हैं इस नई गाथा का हिस्सा बनने के लिए?
“जहाँ समुंद्र मंथन की कहानियाँ खत्म होती हैं, HALLA वहीं से शुरू होता है…”
Read Moreनंदकिशोर धकिते निर्मित,अल्ताफ शेख दिग्दर्शित ‘ऍट पोस्ट बिहाली’ सिनेमा प्रदर्शनाच्या वाटेवर.
बीएसएफ बहुउद्देशीय संस्था,उपेक्षित नायक न्युज,संत कबीर बहुउद्देशीय सामाजिक संस्था बुलढाणा यांच्या वतीने यश पॅलेस अमरावती येथे ‘समाज क्रांती’ पुरस्कार समारंभ आयोजित करण्यात आला होता.यावेळी वर्ल्ड रेकॉर्ड बुक आणि गिनिज बुक रेकॉर्ड विजेते लेखक दिग्दर्शक अल्ताफ दादासाहेब शेख दिग्दर्शित व स्मिता धकिते आणि नंदकिशोर धकिते निर्मित ‘ऍट पोस्ट बिहाली’ या सिनेमाचे पोस्टर प्रदर्शन करण्यात आले.लवकरच हिंदी आणि मराठी भाषेतून संपूर्ण जगभरात सिनेमा प्रदर्शित करण्यात येणार आहे.
फिल्म इंडस्ट्री तसेच मीडिया आणि सामाजिक क्षेत्रातील मान्यवरांना ‘समाज क्रांती’ पुरस्कार देऊन सन्मानित करण्यात आले.याप्रसंगी सिनेमाचे एक्झिक्युटिव्ह प्रोड्युसर विशाल धेंडे,प्रॉडक्शन मॅनेजर गणेश गोरे तसेच सिनेमा सृष्टीतील दिग्दर्शक,निर्माते,कलावंत,पत्रकार इत्यादी क्षेत्रातील मान्यवर मोठ्या संखेने उपस्थित होते.
भुषण सरदार,रॉयल सरदार यांनी विशेष प्रयत्न केले.कार्यक्रमाचे सूत्रसंचालन अश्विनी सांगळे यांनी केले.तर आभार प्रदर्शन दिग्दर्शक अल्ताफ दादासाहेब शेख यांनी केले.
नंदकिशोर धकिते निर्मित,अल्ताफ शेख दिग्दर्शित ‘ऍट पोस्ट बिहाली’ सिनेमा प्रदर्शनाच्या वाटेवर.
Read More