Pages Navigation Menu

Latest National, International News Of Political, Sports, Share Market, Crime & Entertainment

अक्षय कुमार और अमृता फडणवीस के साथ डॉ धर्मेंद्र कुमार भी जुहू बीच की सफाई मे हुए शामिल, मुफ्त मेडिकल कैंप मे दवाएं भी वितरित की

अक्षय कुमार और अमृता फडणवीस के साथ डॉ धर्मेंद्र कुमार भी जुहू बीच की सफाई मे हुए शामिल, मुफ्त मेडिकल कैंप मे दवाएं भी वितरित की

मुम्बई. आरके एचआईवी एवं एड्स रिसर्च एवं केयर सेंटर के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार ने इस साल 7 सितंबर को अपना जन्मदिन अनोखे तरीके से मनाया. उन्होने अपना बर्थडे मुम्बई के जुहू बीच पर सिलेब्रिट किया. साथ ही उन्होंने अपनी टीम के साथ समुन्दर किनारे की साफ सफाई भी की. विसर्जन के बाद पर्यावरण की देखभाल के लिए उन्होंने य़ह कदम उठाया. एक्टर अक्षय कुमार और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस भी इस सफाई अभियान मे शामिल थीं. बीएमसी और मुंबई पुलिस के सहयोग से यह सफाई मुहिम शुरू की गई है. डॉ धर्मेंद्र कुमार ने जुहू बीच पर मेडिकल कैंप भी लगाया जहां लोगों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच हुई और फ्री मे दवाएं भी वितरित की गई.

गिनीज बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर आर के एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर को लोग सबसे बड़े मुफ्त जनरल मेडिकल कैंप के लिए जानते हैँ. आर के एचआइवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर’ व “डॉक्टर 365” द्वारा

देश के विभिन्न हिस्सों में वर्षा से लगातार बड़े मेडिकल कैम्प किए जा रहे हैं जिसमें लाखों लोग लाभ लेते हैं. फ्री हेल्थ चेकअप, फ्री आँखों की जांच, मुफ्त सभी प्रकार की दवाइयां और मुफ्त चश्मे का वितरण किया जाता है. इसके अलावा हजारों व्हील चेयर बांटी जाती है. मेडिकल कैंप मे सैकड़ों डॉक्टर्स अपना योगदान देते हैं. टीबी के मरीजों को न्यूट्रिशन किट दिया जाता है.

डॉ धर्मेंद्र कुमार देश को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में भी काम कर रहे हैं. उन के नेतृत्व में समस्त भारत मे शिविर कराए जा रहे हैं. आर के एचआइवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर सबसे ज्यादा मेडिकल कैम्प लगवाने के लिए जाना जाता है। इस संस्था के द्वारा अब तक करोड़ों लोग लाभान्वित हो चुके हैं। आर के एचआइवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर के द्वारा गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार में चिकित्सा शिविर, स्वास्थ्य जांच और दवा वितरण की गई।

आरके एचआईवी एवं एड्स रिसर्च एवं केयर सेंटर की स्थापना 2004 में हुई थी जो एचआईवी/एड्स जागरूकता, रोकथाम, उपचार, टीबी नियंत्रण, कैंसर जांच और मोबाइल चिकित्सा में शामिल है। आज तक, संस्था ने पूरे भारत में 27,000 से अधिक चिकित्सा शिविर आयोजित किए हैं और अपने मोबाइल मेडिकल वैन नेटवर्क के माध्यम से वंचित क्षेत्रों में लाखों लोगों को देखभाल प्रदान की है। पिछले दो दशकों में, संस्था के मिशन ने लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया है।

6 करोड़ से अधिक लाभार्थियों तक पहुँच, मुफ़्त दवाओं के माध्यम से ₹1,500 करोड़ से अधिक मूल्य के लाभ वितरित, 1.5 करोड़ से अधिक जोड़ी चश्मे वितरित, दिव्यांगजनों को 34 लाख से अधिक व्हीलचेयर प्रदान की गईं, 1.2 करोड़ से अधिक टीबी निदान परीक्षण किए गए, 1.17 लाख से अधिक टीबी उपचार और पोषण किट वितरित किए गए, 78,000 से अधिक एनीमिया और सिकल सेल रोगियों का उपचार, 42,000 से अधिक सर्वाइकल कैंसर रोगियों की जाँच और उपचार, 2 करोड़ से अधिक निःशुल्क एचआईवी/एड्स जागरूकता सत्र आयोजित, 1 करोड़ से अधिक निःशुल्क चिकित्सा जाँच और निदान प्रदान किए गए

ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा तक पहुँच बढ़ाने के लिए कई राज्य सरकारों के साथ सहयोग किए गए.

अक्षय कुमार और अमृता फडणवीस के साथ डॉ धर्मेंद्र कुमार भी जुहू बीच की सफाई मे हुए शामिल, मुफ्त मेडिकल कैंप मे दवाएं भी वितरित की

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *