Pages Navigation Menu

Latest National, International News Of Political, Sports, Share Market, Crime & Entertainment

गोल्डी यादव और माही श्रीवास्तव का लोकगीत ‘हई मेहर रंगदार के’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

Posted by on Aug 7, 2025 in Albums | Comments Off on गोल्डी यादव और माही श्रीवास्तव का लोकगीत ‘हई मेहर रंगदार के’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में सिंगर गोल्डी यादव अपनी मधुर आवाज से श्रोताओं पर जादू चलाकर सबका मन मोह लेती है। वह जब भी कोई गाना गाती हैं तो हर किसी का मिजाज मस्त कर देती हैं। वहीं टॉप मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपने अदाकारी से बिजली गिराकर सबको मंत्रमुग्ध कर देती हैं। ऐसे में गोल्डी यादव और माही श्रीवास्तव की सुपरहिट जोड़ी में भोजपुरी लोकगीत ‘हई मेहर रंगदार के’ ऑडियंस के बीच आया है। जिसे सुनकर व देखकर लोग दीवाने मस्ताने हो रहे हैं। यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गीत के वीडियो में माही श्रीवास्तव बैगनी रंग की चमकते सितारों वाली चोली व साड़ी पहने बला की खूबसूरत लग रही है और लोगों का चैन चुराकर नींद उड़ा रही है।

इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव का हसबैंड महँगे-महँगे गिफ्ट लेकर आता है। उसी सिलसिला में काले रंग की साड़ी भी लेकर आता है, जिसे पहनकर माही श्रीवास्तव बला की खूबसूरत लगती है। उसे ब्लैक साड़ी में देखकर उसका हसबैंड बिना पलक झपकाए देखता ही रह जाता है। इस पर माही श्रीवास्तव बहुत खुश होती है और अपने सखियों के साथ इस बात का साझा करते हुए कहती है कि…

‘पेंहि काला साड़ी जब मारी उल्टा पल्ला, देखि देखि बड़ाई करे टोला मुहल्ला, गम गम गमके इतर सेंट मारि के ना, हम त मेहर हई राजा रंगदार के चलब हम झार के ना…’

इस गाने को लेकर सिंगर गोल्डी यादव ने कहा कि ‘मेरी आवाज में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से रिलीज हुआ यह लोकगीत बहुत ही मजेदार है। इस गाने को गाते समय रंगदारी वाली फीलिंग आ रही थी। मुझे बहुत खुशी है कि रत्नाकर सर हमेशा अच्छे-अच्छे गाने बनाते हैं। सभी श्रोताओं को यह सांग पसंद करने के लिए दिल से धन्यवाद देती हूं।’

वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘यह लोकगीत मस्ती से भरपूर है। ऐसे मजेदार सांग में परफॉर्म करके मुझे बहुत खुशी मिली है। इतना बढ़िया लोकगीत का निर्माण करने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हूँ!’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘हई मेहर रंगदार के’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है। इस गाने में अदाकारा माही श्रीवास्तव ने अट्रैक्टिव लुक में अदायगी करके गरदा उड़ा रही हैं। इस गाने को गीतकार मुकेश मिश्रा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकास यादव ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर रौनक शाह, एडीटर आलोक गुप्ता है। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

गोल्डी यादव और माही श्रीवास्तव का लोकगीत ‘हई मेहर रंगदार के’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

Read More

शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव का लोकगीत ‘पियवा से नीक’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

Posted by on Aug 1, 2025 in Albums | Comments Off on शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव का लोकगीत ‘पियवा से नीक’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

सिंगर शिल्पी राज अपनी कर्णप्रिय आवाज से करोड़ो लोगों का मन मोह लेती हैं। उनकी मधुर आवाज की दीवानगी बहुत खूब देखने को मिलता है। वहीं भोजपुरी की मोस्ट पॉपुलर अदाकारा माही श्रीवास्तव अपने हुश्न और अदा से करोड़ो दिलों पर राज कर रही हैं। ऐसे में शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव की सुपरहिट जोड़ी में जब भी कोई गीत रिलीज किया जाता है तो श्रोताओं व दर्शकों को बहुत आनंदित करता है। इसी क्रम में शिल्पी राज की मधुर आवाज में  गाया हुआ भोजपुरी लोकगीत ‘पियवा से नीक’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने के वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने देसी ठुमका लगाकर बिजली गिरा रही हैं। उनका शानदार परफॉर्मेंस देखते ही बन रहा है।

इसके वीडियो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपने पति नाराज अपना सूटकेस लेकर आ रही है, तो उसकी सखियाँ उनसे पूछती हैं कि क्या मजरा है, तब माही श्रीवास्तव अपनी सखियों से सारा हाल बयाँ करते हुए कहती है कि…

‘लागत एकदम से ऊ जहरवा रहे हो, ये सखी, लागत एकदम से ऊ जहरवा रहे हो, ये सखी रे, पियवा से नीक त इयरवा रहे हो, हमके छोड़ जात ना बहरवा रहे हो, ये सखी रे, पियवा से नीक त इयरवा रहे हो…’

इस गाने को लेकर सिंगर शिल्पी राज ने कहा कि ‘वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी ने भोजपुरी गीत-संगीत में बहुत काम किया है। एक से बढ़कर एक गाने बनाकर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में रत्नाकर कुमार सर ने मिसाल कायम किया है और नई दिशा दिया है। मुझे जब भी इस म्यूजिक कंपनी से गाना गाने का अवसर मिलता है तो मुझे बहुत खुशी होती है, जोकि शब्दों में बयाँ नहीं किया जा सकता है। ये सांग पसंद करने के लिए सभी आडियंस को दिल से थैंक्यू।’

एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘मेरे लिए बहुत ही हर्ष की बात है कि मुझे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक से ऐसे-ऐसे भोजपुरी गाने करने को मिलते हैं, जिसकी शूटिंग करने में मुझे बहुत मजा आता है।  मेरा ये न्यू सांग बहुत ही प्यारा बनाया गया है, जिसे भरपूर प्यार देने के लिए सभी ऑडियंस को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं।’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘पियवा से नीक’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर शिल्पी राज ने सुरीली आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कमाल का अदायगी किया है। इस गाने को गीतकार रोहित सिंह ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकाश यादव ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव का लोकगीत ‘पियवा से नीक’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

Read More

शिवानी सिंह और माही श्रीवास्तव का बोलबम गीत ‘शिव के दोहाई’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

Posted by on Jul 13, 2025 in Albums | Comments Off on शिवानी सिंह और माही श्रीवास्तव का बोलबम गीत ‘शिव के दोहाई’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

सावन का महीना बड़ा मनभावन है। बारिश की फुहार, चारों तरफ हरियाली और कांवर लेकर जल चढ़ाने जाते हुए कांवरियों का समूह देखकर मन मयूर झूम उठता है और मन में एक ही गूँज सुनाई देती है बोलबम, बोलबम, बोलबम… ऐसे में भोजपुरी की फेमस गायिका शिवानी सिंह की सुरीली आवाज में गाया हुआ और टॉप मोस्ट पॉपुलर अदाकारा माही श्रीवास्तव की शानदार अदायगी से सजा हुआ बोलबम गीत ‘शिव के दोहाई’ लेकर आई है फेमस म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स। हर मौसम और हर सिचुएशन पर संगीतप्रेमियों के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन गीत लाने वाले वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार एक बार फिर सावन में भोले बाबा के भक्तों के लिए एक से बढ़कर एक बोलबम गीत लोगों के बीच प्रस्तुत कर रहे हैं। बता दें कि एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और सिंगर शिवानी सिंह की हिट जोड़ी में भोजपुरी बोलबम गीत ‘शिव के दोहाई’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने के ऑडियो में शिवानी सिंह की आवाज श्रोताओं का खूब भा रही हैं। वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपनी मनमोहक अदाओं से  सबका मन मोह रही हैं।

इस गीत के वीडियो में काली साड़ी पहने माही श्रीवास्तव भक्ति भाव में नजर आ रही हैं। वह अपनी सखियों के साथ दरवाजे पर खड़ी होकर बारिश का आनंद लेते हुए दिख रही हैं। जब उनकी सहेलियों उनसे पूछती हैं तो वह कहती है कि…

‘बम बम बोलता मनवा हई सवनवा बरसता, हरे करे खातिर दर्शनवा ई नयनवा तरसता, ढारीले जलवा आके सिवनवा भगिया दिहीं जगाई, सुनी हे शिव शिव के दोहाई…’

इस गाने को लेकर सिंगर शिवानी सिंह ने कहा कि ‘ये बोलबम गीत बहुत ही मधुर है, इसे मैंने पूरे मन से गाया है। ये गीत देखने और सुनने में मुझे भी बहुत अच्छा लग रहा है। इस गाने को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। इतना बेहतरीन गाना बनाने के लिए वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार सर को मैं दिल से थैंक यू कहती हूं। इस गाने को अपना प्यार आशीर्वाद देने के लिए सभी श्रोताओं को दिल से धन्यवाद देती हूं।

वहीं माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘भोले बाबा और भक्त पर आधारित ये गीत बहुत ही प्यारा है, इस गीत को बार सुनने और देखने पर मन नहीं भरता है। इस गाने में परफॉर्म करके मुझे बहुत मजा आया है। इस सांग को आडियंस बहुत पसंद कर रहे हैं। इसके लिए सभी ऑडियंस को दिल से धन्यवाद देती हूँ।’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत बोलबम गीत ‘शिव के दोहाई’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर शिवानी सिंह ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदाकरी किया है। इस गाने को गीतकार शुभदयाल सोहरा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकाश यादव ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

शिवानी सिंह और माही श्रीवास्तव का बोलबम गीत ‘शिव के दोहाई’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

Read More

DMI MUSIC Channel Presents A Romantic & Melody Teaser “DIL KI BAATEIN” Music Director, Lyrics & Produced By Dev Tripathy & Directed by Rakesh Sawant

Posted by on May 27, 2025 in Albums | Comments Off on DMI MUSIC Channel Presents A Romantic & Melody Teaser “DIL KI BAATEIN” Music Director, Lyrics & Produced By Dev Tripathy & Directed by Rakesh Sawant

DMI MUSIC CHANNEL PRESENTS A ROMANTIC & MELODY Teaser Of Kumar Sanu, Anuradha Paudwal And Director Rakesh Sawant’s Music Video “DIL KI BAATEIN” MUSIC DIRECTOR, LYRICS & PRODUCE BY DEV TRIPATHY. Nikhil Khari And  Saya Mehta’s Chemistry Is Amazing

The teaser of the music video “Dil Ki Baatein” sung by legendary singer Kumar Sanu and Anuradha Paudwal has been released and is being liked a lot. This song is ready to melt your heart. The song ‘Dil Ki Baatein’ sung by legendary Kumar Sanu and Anuradha Paudwal is a very beautiful romantic and melody-filled song. You can experience the magic of their voice. Nikhil Khari and Saya Mehta have acted in this video.

Rakesh Sawant is its director and choreographer while DOP is Chandan Singh, drone is handled by Amit Walia. Music is by Devranjan Tripathi, producer is Dev Tripathi.

This song will be released on DMI Music Channel.

The teaser of the music video “Dil Ki Baatein” sung by Kumar Sanu and Anuradha Paudwal is getting a very good response. The pairing and chemistry of Nikhil Khari and Saya Mehta looks amazing.

 

DMI MUSIC Channel Presents A Romantic & Melody Teaser  “DIL KI BAATEIN” Music Director, Lyrics & Produced By Dev Tripathy & Directed by Rakesh Sawant

Read More

होली पर एसके तिवारी का उपहार – “होली खेलें सरकार” टीपीएस म्यूजिक पर हुआ रिलीज़

Posted by on Mar 14, 2025 in Albums | Comments Off on होली पर एसके तिवारी का उपहार – “होली खेलें सरकार” टीपीएस म्यूजिक पर हुआ रिलीज़

रंगों और उमंगों के महापर्व होली के शुभ अवसर पर, एसके तिवारी अपनी टीम के साथ एक शानदार और रंगीन होली गीत लेकर आए हैं – *”होली खेलें सरकार”*, जो अब रिकॉर्ड लेबल तिवारी प्रोडक्शंस के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल : TPS म्यूजिक के  पर रिलीज़ हो चुका है और दर्शकों का भरपूर प्यार बटोर रहा है!

बेमिसाल संगीत और रंगीन वीडियो: इस धमाकेदार होली गीत में *एसके तिवारी और श्वेता सिंह* की जोड़ी ने अपनी जबरदस्त केमिस्ट्री और शानदार परफॉर्मेंस से समा बांध दिया है।  यह गाना हाई-क्वालिटी प्रोडक्शन के साथ तैयार किया गया है, जिससे इसकी खूबसूरती और भी निखरकर सामने आ रही है।

🎵 गीतकार: आरपी चौधरी

🎼 संगीत: रूपेश मिश्रा

🎤 गायक: रूपेश मिश्रा और खुशबू जैन

🎬 निर्माण एवं निर्देशन: एसके तिवारी

🎥 प्रस्तुति: तिवारी प्रोडक्शंस

होली के रंगों में सराबोर, प्यार और मस्ती से भरपूर – यह गाना हर किसी को नाचने पर मजबूर कर देगा!

निर्माता, निर्देशक और अभिनेता एसके तिवारी ने इस अवसर पर सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा,

“यह गाना हमारी टीम की ओर से सभी संगीत प्रेमियों के लिए एक खास तोहफा है। रंगों और संगीत का यह संगम हर किसी के होली सेलिब्रेशन को और भी यादगार बना देगा!”

TPS म्यूजिक एक प्रतिष्ठित यूट्यूब चैनल है, जहां एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने रिलीज़ होते रहते हैं। “होली खेलें सरकार” भी इस कड़ी में जुड़कर एक नया धमाल मचा रहा है!

होली पर एसके तिवारी का उपहार – “होली खेलें सरकार” टीपीएस म्यूजिक पर हुआ रिलीज़*

Read More

सोशल मीडिया प्यार को दर्शाते म्युज़िक वीडियो “टिक टॉक ड्रीम्स” से डेब्यू कर रहे है ऎक्टर डैनिएल; निर्देशक निलेश मल्होत्रा और सह निर्देशक डॉ. सुरैना मल्होत्रा ने किया डायरेक्ट

Posted by on Feb 22, 2025 in Albums | Comments Off on सोशल मीडिया प्यार को दर्शाते म्युज़िक वीडियो “टिक टॉक ड्रीम्स” से डेब्यू कर रहे है ऎक्टर डैनिएल; निर्देशक निलेश मल्होत्रा और सह निर्देशक डॉ. सुरैना मल्होत्रा ने किया डायरेक्ट

निर्माता निर्देशक निलेश मल्होत्रा का अंग्रेजी ऑफिशियल म्युझिक व्हिडिओ “टिक टॉक ड्रीम्स” 17 फरवरी 2025 को लॉन्च किया है। इसके वीडियो में न्यूकमर ऎक्टर डैनिएल ने अभिनय किया है, जिन्होंने एमिल मोहन के साथ इसे गाया भी है। मुम्बई के अंधेरी में स्थित इंपा के ऑफ़िस में इसका अनावरण हो गया।’मल्होत्रा प्रोडक्शंस’ के सहयोग से पैनोरमा विज़ुअल्स के बैनर तले बने म्युज़िक वीडियो “टिक टॉक ड्रीम्स” में डैनिएल और पोली की जोड़ी दिखाई देगी। वीडियो के सह निर्देशक डॉ. सुरैना मल्होत्रा, सिंगर एमिल मोहन और डैनिएल, गीतकार कैरिन वाट, संगीतकार अमर प्रभाकर देसाई, कोरियोग्राफ़र अजीत गडे और एडिटर वैभव कांबले हैं ।

मुम्बई में फिल्माया गया यह गीत ऎक्टर डैनिएल का पहला वीडियो है मगर उनका लुक सबको आकर्षित कर रहा है। यह गीत पीवी (पैनोरमा विजुअल्स म्युज़िक) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा। निर्माता निर्देशक, अभिनेता, मॉडल होने के साथ साथ निलेश मल्होत्रा एक बहुमुखी और अनुभवी पर्सनाल्टी हैं। उनका कहना है कि इस वीडियो सॉन्ग का कॉन्सेप्ट आजकल सोशल मीडिया के इर्दगिर्द घूमती यंगस्टर्स की जिंदगी पर आधारित है ।

फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से युवा लड़के लड़की एक दूसरे से दोस्ती करते हैं, एकदूजे को पसन्द करते हैं, प्यार करने लगते हैं, सपने देखने लगते हैं। लेकिन फिर वीडियो के अंत मे ऐसा क्लाइमेक्स है कि लड़के को झटका लगता है और दर्शक भी हैरान रह जाएंगे।डायरेक्टर निलेश मल्होत्रा ने आगे बताया कि हम इस सॉन्ग के पार्ट 2 के बारे में भी सोच रहे हैं जो इसी स्टोरी को आगे बढ़ाएगा। बतौर हीरो 5 फिल्में, 15 टीवी शोज़, मॉडल के रूप में 35 प्रोडक्ट्स के विज्ञापन में निलेश मल्होत्रा ने काम किया है। बतौर फ़िल्म मेकर वह 3 फिल्में बना चुके हैं। वह लगातार म्युज़िक वीडियो करते रहते हैं। बतौर निर्माता निर्देशक टिक टॉक ड्रीम्स उनका 8वां अल्बम है ।

इससे पहले 6-7 म्युज़िक वीडियो उन्होंने विदेशों में शूट किए हैं।डॉ. सुरैना मल्होत्रा, राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी – शरदचंद्र पवार पक्ष कि जेष्ठ नेता है। पार्टी के – अध्यक्ष राष्ट्रीय – ऑल इंडिया आय टी सेल व सोशल  मीडिया – राष्ट्रवादी महिला काँग्रेस – शरदचंद्र पवार; – राष्ट्रीय महासचिव – NMCSP; महाराष्ट्र प्रवक्ता – NCPSP; – निरीक्षक – मुम्बई महिला पदों पर है। निर्माता निर्देशक और मुख्य अभिनेता के रूप में निलेश मल्होत्रा की पहली अंग्रेजी फिल्म ‘हेन्कि पेन्कि ’ 2013 में ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ (शॉर्ट फिल्म कॉर्नर) में चुनी गई थी और उसी साल मुंबई में ‘मिनी बॉक्स ऑफिस फिल्म फेस्टिवल’ से इस फिल्म के लिए उन्हें “सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरुस्कार” भी मिला।उनकी एक और हिंदी फीचर फिल्म ‘मिस्टी पे’ है जिसमें जीनत अमान, जावेद शेख, करण खन्ना, निकिता आनंद, रजत बेदी, रोजा और निलेश मल्होत्रा ने काम किया है।

अभिनेता के रूप में, उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी फीचर फिल्मों में कई प्रसिद्ध निर्देशकों के तहत अभिनय किया है।निलेश मल्होत्रा ने तीन हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है और एक हॉलीवुड फिल्म ‘द डिसीवर्स’ में हॉलीवुड स्टार पियर्स ब्रॉसनन के साथ अभिनेता के रूप में काम किया है।निलेश मल्होत्रा ने ‘महाभारत’, ‘चाणक्य’, ‘द ग्रेट मराठा’, चंद्रकांता, युग और जय गणेश सिलसिला जैसे सीरियल्स में भी अभिनय किया। उन्होंने ही यूट्यूब में अपना म्यूजिक चैनल “पैनोरमा विजुअल्स म्यूजिक चैनल” भी शुरू किया, जिसके अंतर्गत उनका यह नया अल्बम टिक टॉक ड्रीम्स आ रहा है। उनके और डॉ. सुरैना मल्होत्रा के पुत्र डैनिएल उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं और अभिनय जगत में कदम रखने को तैयार हैं ।

डैनिएल – हमेशा गतिशील डैनिएल एक सक्रिय और अनुशासित जीवनशैली का प्रतीक हैं। वह सुबह जल्दी उठकर ध्यान, स्ट्रेचिंग और फिटनेस व पोषण में अपने कौशल को निखारने में समय लगाते हैं। एक समर्पित मैराथन धावक और जिम प्रेमी के रूप में, वह प्रभावी वजन घटाने की तकनीकों को बढ़ावा देते हुए कड़ी ट्रेनिंग करते हैं। फिटनेस से परे, वह अंग्रेजी, योग्यता और स्वास्थ्य संबंधी विषय पढ़ाने के साथ-साथ एक विदेशी भाषा अकादमी का प्रबंधन भी करते हैं और नई भाषाएँ सीखते रहते हैं।

राजनीति और अर्थशास्त्र में उनकी गहरी रुचि है। उनका दिन सीखने, सिखाने, फिटनेस और काम से भरा होता है। उन्हें स्थिर केवल तब पाया जा सकता है जब वह सो रहे हों—जब तक कि वह अपने सपनों का पीछा न कर रहे हों!

छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई

   

सोशल मीडिया प्यार को दर्शाते म्युज़िक वीडियो “टिक टॉक ड्रीम्स” से डेब्यू कर रहे है ऎक्टर डैनिएल; निर्देशक निलेश मल्होत्रा और सह निर्देशक डॉ. सुरैना मल्होत्रा ने किया डायरेक्ट





Read More

प्रियंका सिंह और माही श्रीवास्तव का बहुत बड़ा सांग ‘रसभरी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

Posted by on Feb 13, 2025 in Albums | Comments Off on प्रियंका सिंह और माही श्रीवास्तव का बहुत बड़ा सांग ‘रसभरी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

सिंगर प्रियंका सिंह और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की हिट जोड़ी बहुत बड़ा ब्लास्ट भोजपुरी सांग ‘रसभरी’ आडियंस के बीच आ गया है। इस गाने में माही श्रीवास्तव रसभरी बनकर सबसे खूबसूरत अप्सरा रंभा उर्वशी से टक्कर ले रही हैं। वह अपनी नजाकत और कातिल अदा से सबको दीवाना पागल घायल बना रही हैं। इस गाने को नये अंदाज में सिंगर प्रियंका सिंह ने गाकर अपनी सुरीली आवाज का जादू चला रही है। यह फुल इंटरटेनिंग वीडियो सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। सिंगर प्रियंका सिंह और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की कयामत ढाने वाली जोड़ी में आया यह बिग ब्लॉस्ट सांग तहलका मचा रहा है। महँगे लोकेशन, महँगे कॉस्ट्यूम और काफी ज्यादा कोरस डांसर के साथ शूट किया गया यह सांग सबको हैरान कर रहा है।

इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव कमाल के एक्सप्रेशन के साथ डांस का तड़का लगाते हुए महफ़िल लूट रही हैं और खूबसूरत अंदाज़ में फुल टू धमाल मचा रही है। बिंदास डांस करते हुए कहती है कि…

‘हम त खिल के कली से फूल भइनी, लोग कहे बड़ी ब्यूटीफुल भइनी, हमरा नैना के अल्हड़ दीवाना कहे, दिल माँगे के लाईन रोजाना रहे, बाटे ऑप्शन हजार करि जेकरा से प्यार, ना बुझाता कि हम केकरा प मरी, पोर पोर भरल बाटे हमरा हनी, हाय हम का करी, केहू रंभा केहू त कहे उर्वशी हाय हम का करी…’

इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव कहती हैं कि ‘मैंने अब तक सारे गाने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से किया है, लेकिन हमारा यह सांग एक अलग ही एहसास दिला रहा है। ये सांग मेरे दिल के बहुत करीब है। क्योंकि सांग बहुत ही बड़े पैमाने पर फिल्माया गया है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। मैं अपने फैंस और ऑडियंस को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं, जो इस गाने को अपना भरपूर प्यार आशीर्वाद दे रहे हैं।

प्रियंका सिंह ने कहा कि ये गाना बहुत ही सुंदर बना है मुझे उम्मीद है कि गाना जल्द ही मिलेनियम क्लब में शामिल होकर सोशल मीडिया में धमाल मचाएगा।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत बिग ब्लॉस्ट सांग ‘रसभरी’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर प्रियंका सिंह ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी किया है। इस गाने को गीतकार पिंकू बाबा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विनय विनायक ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर संदीप शर्मा, डीओपी हनी काम, कोरियोग्राफर अमित स्टाइल, असोसिएशट डायरेक्टर खुशी शर्मा, एडिटर जैस सिंह सरारी हैं। डीआई रोहित सिंह, मिक्स एंड मास्टर बीनुव ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

 

प्रियंका सिंह और माही श्रीवास्तव का बहुत बड़ा सांग ‘रसभरी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

Read More

प्रियंका सिंह और माही श्रीवास्तव का बहुत बड़ा सांग ‘रसभरी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

Posted by on Feb 13, 2025 in Albums | Comments Off on प्रियंका सिंह और माही श्रीवास्तव का बहुत बड़ा सांग ‘रसभरी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

सिंगर प्रियंका सिंह और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की हिट जोड़ी बहुत बड़ा ब्लास्ट भोजपुरी सांग ‘रसभरी’ आडियंस के बीच आ गया है। इस गाने में माही श्रीवास्तव रसभरी बनकर सबसे खूबसूरत अप्सरा रंभा उर्वशी से टक्कर ले रही हैं। वह अपनी नजाकत और कातिल अदा से सबको दीवाना पागल घायल बना रही हैं। इस गाने को नये अंदाज में सिंगर प्रियंका सिंह ने गाकर अपनी सुरीली आवाज का जादू चला रही है। यह फुल इंटरटेनिंग वीडियो सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। सिंगर प्रियंका सिंह और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की कयामत ढाने वाली जोड़ी में आया यह बिग ब्लॉस्ट सांग तहलका मचा रहा है। महँगे लोकेशन, महँगे कॉस्ट्यूम और काफी ज्यादा कोरस डांसर के साथ शूट किया गया यह सांग सबको हैरान कर रहा है।

इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव कमाल के एक्सप्रेशन के साथ डांस का तड़का लगाते हुए महफ़िल लूट रही हैं और खूबसूरत अंदाज़ में फुल टू धमाल मचा रही है। बिंदास डांस करते हुए कहती है कि…

‘हम त खिल के कली से फूल भइनी, लोग कहे बड़ी ब्यूटीफुल भइनी, हमरा नैना के अल्हड़ दीवाना कहे, दिल माँगे के लाईन रोजाना रहे, बाटे ऑप्शन हजार करि जेकरा से प्यार, ना बुझाता कि हम केकरा प मरी, पोर पोर भरल बाटे हमरा हनी, हाय हम का करी, केहू रंभा केहू त कहे उर्वशी हाय हम का करी…’

इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव कहती हैं कि ‘मैंने अब तक सारे गाने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से किया है, लेकिन हमारा यह सांग एक अलग ही एहसास दिला रहा है। ये सांग मेरे दिल के बहुत करीब है। क्योंकि सांग बहुत ही बड़े पैमाने पर फिल्माया गया है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। मैं अपने फैंस और ऑडियंस को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं, जो इस गाने को अपना भरपूर प्यार आशीर्वाद दे रहे हैं।

प्रियंका सिंह ने कहा कि ये गाना बहुत ही सुंदर बना है मुझे उम्मीद है कि गाना जल्द ही मिलेनियम क्लब में शामिल होकर सोशल मीडिया में धमाल मचाएगा।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत बिग ब्लॉस्ट सांग ‘रसभरी’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर प्रियंका सिंह ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी किया है। इस गाने को गीतकार पिंकू बाबा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विनय विनायक ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर संदीप शर्मा, डीओपी हनी काम, कोरियोग्राफर अमित स्टाइल, असोसिएशट डायरेक्टर खुशी शर्मा, एडिटर जैस सिंह सरारी हैं। डीआई रोहित सिंह, मिक्स एंड मास्टर बीनुव ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

 

प्रियंका सिंह और माही श्रीवास्तव का बहुत बड़ा सांग ‘रसभरी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

Read More

BHALESSA MERI JAAN: A Tribute To Ethno Linguistic Culture Of Bhalessa

Posted by on Jan 13, 2025 in Albums | Comments Off on BHALESSA MERI JAAN: A Tribute To Ethno Linguistic Culture Of Bhalessa

Review  by Sadaket Malik

Bhalessa, Historically recognized as a paragna in the jagir of Maharaja Amar Singh, Bhalessa carries the legacy of Queen Bhalla of Raja Nagpal, who traversed these lands en route to Chamba. The Takri records and accounts of travelers like Frederick Drew bear evidence to the ethnic richness and the Pahari dwellers of this land besides the pahari linguistic Paradise as classified by Dr GA Grierson.   Today, with “Bhalessa Meri Jaan,” Raja Sarfaraz, Sonali Dogra, and Ishfaq Kawa have taken a monumental step toward preserving and showcasing the soul of Bhalessa through a heart-touching musical masterpiece.

“Bhalessa Meri Jaan” is more than a song; it is a cultural exercise and a timeless document that focuses on the natural beauty, ethnicity, and cross-cultural heritage of Bhalessa. Spearheaded by Raja Sarfaraz, a local artist, and writer, this project envisions preserving the essence of Bhalessa amidst the rapid modernization and evolving cultural landscapes. The song’s tagline, “A Saga of Brotherhood and Modesty,” focus on  the values of respect, tradition,  education, and religious harmony that define this land.

The song is a  multilingual masterpiece performed in four languages, representing the linguistic and cultural diversity of Bhalessa including Gojri and Pahari. The thematic framework revolves around the four seasons, with each language and melody celebrating the vibrancy of nature and the ethos of the region.

The music, composed by Ashh K, is an auditory delight, blending traditional instruments like the Rabab (played by Zubair) and the Flute (by Rakesh Ji). The soulful melodies are complemented by the evocative lyrics penned by Raja Sarfaraz, with contributions of Bhaderwahi lines from Ashaq Ali Ashaq. The harmonious interplay of music and lyrics paints a vivid picture of Bhalessa’s natural and cultural richness.

The song brings together a stellar team of artists and creatives. Renowned singers Ishfaq Kawa and Sonali Dogra lend their voices alongside local talents like Touqir Ali and Musa Choudhary, an orphan given his first break as an on-screen performer. Raja Sarfaraz himself contributes vocally, adding a personal touch to this labor of love.

The visual spectacle is captured through the lens of Pinku Chauhan, under the creative direction of Keshav Bhat. Costume designer Nargis Manzoor ensures authenticity in representing the region’s traditional attire. The impressive cast includes main leads Raja Sarfaraz and Sejal Sahu (of Star Plus fame), supported by dynamic performances from Muzamil, Simran, Ziva, Sehran, Aira, Sagar, and others.

The project pays homage to the legends of Bhalessa those individuals whose contributions to education, culture,  education, heritage, and development are immortalized in the areas history. Personalities such as Alhaj Gh. Qadir Gani Puri Sahib, Gh. Rasool Azad, Munshi Ram Chand, Badrinath Mangotra Sahib, Haji Gh. Rasool, Abdullah Khan (Talib) Bhalessvi, Ghulam Hussain Malik, Mohammed Shafi Mattoo, Abdul Rashid Sheikh, Gh Mustafa Batt, Din Mohd Rather, and many others are celebrated for their selfless sacrifices and enduring legacies.

Bhalessa’s  cultural movement initiated by us and other local fora in 2010, we  explored the untouched beauty, art and languages of the area. People there are simple, honest, caring, lovely and more importantly true to their culture including artistic tastes.  Among those I was introduced to during that period was Mr Raja Sarfaraz. I have known Raja Sarafarz, a  cultural enthusiast for more than two decades now.

He is not just the creative force behind “Bhalessa Meri Jaan” but also an accomplished author, actor, and filmmaker. His notable works include the book Tears of Kashmir, an exploration of peace and brotherhood in the kashmir valley, and his forthcoming book Apology to the Contemporary World. With acclaimed projects like “Ye Meri Kahani Hai Damini”, 92 Hours, and Salaam-i-Bhalessa under his belt, Sarfaraz continues to highlight the rich cultural heritage of his homeland.

“Bhalessa Meri Jaan” stands as a beacon for the unexplored beauty and cultural richness of Bhalessa. It is a clarion call to the government of Jammu and Kashmir to prioritize the preservation of Bhalessa’s ethno linguistic culture. Through its breathtaking visuals, melodious tunes, and profound themes, the song reminds us of the importance of safeguarding our roots for future generations.

This initiative not only highlights the potential of Bhalessa as a cultural and tourist destination but also inspires local youth to embrace their identity and contribute to its preservation.

The song beautifully weaves the threads of culture, and natural beauty  that resembles  with the essence of this lesser-explored paradise. Raja Sarfaraz, along with his team, has created a wonderful song that will echo in the hearts of Bhalessa’s people and beyond.

For those who wish to experience the soul of Bhalessa, this song serves as a heartfelt tribute and a call to action to preserve its legacy for generations to come.

(The writer is Author of the Books “Bhalessa Cultural History and heritage  and Cultural History of Valley of Chenab | Paharies of Doda Kishtwar and Ramban -An Anlytical Study)

BHALESSA MERI JAAN: A Tribute To Ethno Linguistic Culture Of Bhalessa

Read More

Payal Dev’s Romantic Song Created A Buzz, Heart Touching MAIN TERE ISHQ MEIN Got Included In The Trending Reels

Posted by on Nov 27, 2024 in Albums | Comments Off on Payal Dev’s Romantic Song Created A Buzz, Heart Touching MAIN TERE ISHQ MEIN Got Included In The Trending Reels

पायल देव के रोमांटिक गाने ने मचाई धूम, दिल छू रहा ‘मैं तेरे इश्क में’  ट्रेडिंग रील्स में हुआ शामिल

 पायल देव सॉन्ग  का नया गाना ‘मैं तेरे इश्क में’ सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. गाना ट्रेडिंग लिस्ट में शामिल हो गया है. पायल देव का नया गाना लोगों का दिल छू रहा है.

पायल देव सॉन्ग  नया गाना रिलीज म्यूजिक इंडस्ट्री में राज करने वाली सिंगर पायल देव की जोड़ी पवन सिंह के साथ काफी पसंद की जाती है। ऐसे में अब पायल का एक और गाना रिलीज किया गया है, जो कि दिल को छू लेने वाला है।

पायल देव का नया वीडियो सॉन्ग Whim Music के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस गाने के बोल ‘मैं तेरे इश्क में’ मैं तेर इश्क में है। ये एक रोमांटिक गाना है, जिसे पायल देव के साथ राज बर्मन ने गाया है। गाना रिलीज होने के बाद से रील्स पर ट्रेंडिंग लिस्ट में बना हुआ है। इस गाने को करिश्मा शर्मा और कमल कुमार के साथ वादियों में शूट किया गया है। गाने के बोल दिल को छू लेने वाले हैं। इसके निर्माता आरती शर्मा व कमलेश कुमार पंडित तथा सह निर्माता  आशिफ खान हैं साथ ही इसमें राशिद खान जी ने म्यूजिक दिया है और इस गाने का निर्देशन अक्षय अगरवाल ने किया है।क्रिएटिव प्रोड्यूसर शेख साजिद अली और एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर मनोज कुमार हैं। साथ ही इस गाने के लिए विशेष धन्यवाद जीरो कैपिटल को दिया गया है।  करिश्मा शर्मा और कमल के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। दोनों वादियों में रोमांस कर रहे हैं। Whim Music के साथ पायल देव का ये पहला गाना है। निर्माता आरती शर्मा और भी बड़े अच्छे मिलोडी रोमांटिक सॉन्ग गाने लेकर आने वाले हैं.

पायल देव म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं। वो एक बेहतरीन गायिका और संगीतकार हैं। वो बॉलीवुड फिल्मों के लिए गीत गाती और लिखती हैं। उन्होंने ‘बाजीराव मस्तानी’ के ‘अब तोहे जाने न दूंगी’ के साथ ही ‘नमस्ते इंग्लैंड’ का ‘भरे बाजार’ और ‘मरजावां’ के लिए ‘तूम ही आना’ जैसे गानों को गाया है।

 

पायल देव के रोमांटिक गाने ने मचाई धूम, दिल छू रहा ‘मैं तेरे इश्क में’  ट्रेडिंग रील्स में हुआ शामिल,

Read More